दो वाहन समेत करीब पांच लाख रुपये का गांजा जब्त, पांच गिरफ्तार

दो वाहन समेत करीब पांच लाख रुपये का गांजा जब्त, पांच गिरफ्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | July 19, 2025 9:08 PM
an image

चंदवा़ लातेहार पुलिस कप्तान कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदवा पुलिस ने मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप पकड़ी है. इस संबंध में एसडीपीओ अरविंद कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के बाद तत्काल एक छापामार टीम गठित की गयी थी. एसडीपीओ के नेतृत्व में चंदवा पुलिस की टीम शनिवार सुबह एनएच-75 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत ब्रह्मणी गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक इनोवा कार (ओडी02एडी-4786) से तीन बोरे में करीब 90 किग्रा व एक अन्य अर्टिका कार (यूपी32क्यूटी-2705) से दो बोरा में करीब 60 किग्रा गांजा की खेप बरामद की गयी. तत्काल दोनों वाहनों पर सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें अभिराज सिंह पिता स्व भीमराज सिंह, आर्यन सिंह पिता दयाशंकर सिंह (दोनों रायबरेली, यूपी), निशांत उपाध्याय पिता विजय प्रकाश उपाध्याय, प्रमोद कुमार पिता बृजकिशोर (दोनों बस्ती, यूपी) व प्रदीप कुमार गौतम पिता स्व दुखी राम (लखनऊ, यूपी) शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि जब्त किये गये गांजा की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये है. पांचों तस्कर को जेल भेजने की तैयारी जारी थी. बताते चलें कि एनएच-75 पर मादक पदार्थ की तस्करी जमकर हो रही है. यह पहले भी सुर्खियों में रहा है. बिहार में शराबबंदी के बाद से उक्त मार्ग से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी होती है. पुलिस द्वारा कार्रवाई के बाद भी इसपर अंकुश नहीं लग पा रहा है. अभियान में एसडीपीओ के अलावे पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार, पुअनि श्रवण कुमार, सअनि सरोज कुमार सिंह व पुलिस जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version