Home झारखण्ड लातेहार जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य

जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य

0
जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य

चंदवा़ प्रखंड के लाधुप पंचायत सचिवालय परिसर में रविवार को जनजातीय गौरव हर्ष धरती आबा जनभागीदारी अभियान जागरूकता एवं संतृप्त शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ मुखिया बिफई मुंडा, पंसस बुधन गंझू, पंचायत सचिव अवतार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. अवतार सिंह ने शिविर में आये लाधुप और मनातू ग्राम के अजजा परिवार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले जनजाति को सड़क, जल, स्वास्थ, दूरसंचार, राशन कार्ड, बिजली, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार का लक्ष्य है. गांव में रहने वाली जनजातीय आबादी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इस शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान जन-धन खाता, विधवा पेंशन, विकालांग पेंशन, बीपीएल विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य कई विभाग का स्टॉल लगाया गया है. आप सभी इसका लाभ उठायें. शिविर में कई लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया. मौके पर प्रखंड कर्मी अमित गुप्ता, लव कुमार के अलावे सभी विभाग के कर्मी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. बाइक से गिरकर युवक घायल

बालूमाथ़ बारियातू प्रखंड क्षेत्र के दिरीदाग ग्राम में बाइक से गिरकर शंकर गंझु पिता महेश गंझु (ग्राम बारा विश्रामपुर, बारियातू) निवासी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार दिरीदाग ग्राम के समीप बाइक के अनियंत्रित होने से वह गिरकर गंभीर रूप घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ संजय सिदार्थ ने उसका प्राथमिक उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version