गुरुजी का जीवन संघर्ष आदिवासी समाज के अधिकारों व सम्मान के लिए समर्पित रहा है : डीसी

गुरुजी का जीवन संघर्ष आदिवासी समाज के अधिकारों व सम्मान के लिए समर्पित रहा है : डीसी

By SHAILESH AMBASHTHA | August 4, 2025 10:38 PM
an image

लातेहार ़ झारखंड आंदोलन के महानायक आदिवासी समाज के महान नेता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को शोकसभा की गयी. शोकसभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष आदिवासी समाज के अधिकारों एवं सम्मान के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने झारखंड राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उनका निधन संपूर्ण राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह, कमलेश कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार समेत जिला स्तरीय कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version