अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्कूल के भैया-बहनों को सम्मानित किया

अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्कूल के भैया-बहनों को सम्मानित किया

By SHAILESH AMBASHTHA | June 30, 2025 10:38 PM
an image

लातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन के बाजकुम स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में झारखंड अद्यविध परिषद द्वारा जारी 2024-25 के परिणाम में अच्छे प्रदर्शन करने वाले स्कूल के भैया-बहनों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरयू प्रसाद सिंह व सचिव विवेक गुप्ता ने की. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि यह सफलता आप सभी के कड़े परिश्रम का परिणाम है. विद्यालय के सचिव विवेक गुप्ता ने शिक्षा एवं अच्छे संस्कार पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. प्रधानाचार्य राजबल्लभ शर्मा ने कहा कि भैया-बहनों की सफलता में विद्यालय के आचार्य और दीदी का भी महत्वपूर्ण योगदान है. उनके दिखाये रास्ते पर चलकर विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि एक अच्छा नागरिक बनने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान सभी भैय-बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय में रिया कुमारी गुप्ता, सोनम कुमारी, किरण कुमारी, अर्चना साहू, कृतिका कुमारी, शुभम पाठक, अनिकेत कुमार गुप्ता, साहिल कुमार, सुमित कुमार, निखिल कुजूर, अंकित कुमार, विवेक राज उरांव, संध्या कुमारी, पिंकी कुमारी, रोशन लोहार, चंचल कुमारी, अंशु कुमारी, सुमित खरवार, पंकज उराव व रिषभ कुमार को सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version