बारिश से गिरा घर, जिप सदस्य ने मदद का दिया भरोसा

बारिश से गिरा घर, जिप सदस्य ने मदद का दिया भरोसा

By SHAILESH AMBASHTHA | July 17, 2025 9:30 PM
an image

बरवाडीह. प्रखंड के छेछा पंचायत के चपरी गांव निवासी विधवा सविता देवी का घर बारिश में गिर कर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे में थे. इस कारण परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. लेकिन घर में रखे सामग्री को काफी नुकसान पहुंचा है. मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित सरकारी मदद दिलाने की बात कही है. उन्होंने बीडीओ को आवास योजना का आवंटन प्राप्त होते ही इस परिवार को योजना के लाभ से जोड़ने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायत में बारिश के दौरान काफी संख्या में मिट्टी के घर ध्वस्त हुए हैं. जिनका सर्वे करा कर प्राथमिकता के अनुसार ग्रामसभा के माध्यम से आवास के लाभ से जोड़ा जाना अति आवश्यक है. सड़क दुघर्टना में दो युवक घायल

गारू. बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के द्वारसैनी घाटी में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इनका प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार कुजरूम गांव निवासी बालकिशुन उरांव (23) पिता कलेश्वर उरांव एवं करमचंद उरांव (29) पिता स्व कहरु उरांव एक बाइक से बरवाडीह जा रहे थे. इसी दौरान द्वारसैनी घाटी में उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. बालकिशुन उरांव का बायां पैर टूट गया. जबकि करमचंद उरांव को पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों चोट आयी है. दुर्घटना की सूचना मिलने पर बारेसाढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version