भारत भ्रमण के दौरान बेतला नेशनल पार्क पहुंची 2024 बैच की आईएएस टीम

Betla National Park: 2024 बैच के प्रशिक्षु आईएएस की टीम प्रशिक्षण के क्रम में भारत भ्रमण पर पलामू स्थित बेतला नेशनल पार्क पहुंची. यहां बरवाडीह सीओ मनोज कुमार ने उनका स्वागत किया. टीम में शामिल लोगों ने बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया.

By Dipali Kumari | June 1, 2025 5:18 PM
an image

Betla National Park | लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह : 2024 बैच के प्रशिक्षु आईएएस की टीम प्रशिक्षण के क्रम में भारत भ्रमण पर पलामू स्थित बेतला नेशनल पार्क पहुंची. यहां बरवाडीह सीओ मनोज कुमार ने उनका स्वागत किया. टीम में शामिल लोगों ने बेतला नेशनल पार्क सहित आसपास के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया.

पलामू टाइगर रिजर्व के बारे में दी गयी जानकारी

इस दौरान टीम को पलामू टाइगर रिजर्व के प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही टाइगर रिजर्व के कामकाज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया. पीटीआर के बाघ ट्रैकिंग प्रोटोकॉल, कैमरा ट्रैपिंग और टाइगर रिजर्व में सुरक्षा ढांचे के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा प्रबंधन के महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी बताया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

टीम ने बरवाडीह प्रखंड के बारे में जाना

पीटीआर में मौजूद सभी पर्यटन स्थलों के बारे में भी जानकारी दी गयी. सीओ मनोज कुमार ने बरवाडीह प्रखंड के बारे में जानकारी दी. बरवाडीह प्रखंड में संचालित योजनाओं के साथ यहां की समस्याओं के बारे में बताया. टीम में आईएएस हिमांशु लाल, आनंद शर्मा, नाज़िश अंसारी सिद्धांत कुमार एवं अन्य मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

गढ़वा के पूर्व विधायक युगल किशोर पांडे का निधन, मेडिका अस्पताल में ली अंतिम सांस

Dhanbad News: जर्जर घर में रहने को मजबूर था परिवार, छत गिरने से बेटे की मौत

Ranchi News: 250 ग्रामीणों ने बेड़ो थाना में जमकर काटा बवाल, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और पथराव, जानें पूरा मामला

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version