नहीं मिला हक व अधिकार तो जोरदार आंदोलन करेंगे मुखिया संघ

प्रखंड के मुखिया संघ की बैठक शुक्रवार को बसिया पंचायत के मुखिया बिमला देवी की अध्यक्षता में स्थानीय सरना भवन परिसर में संपन्न हुई.

By VIKASH NATH | July 4, 2025 9:25 PM
an image

फोटो : 4 चांद 5 : बैठक में मौजूद लोग. प्रतिनिधि बालूमाथ. प्रखंड के मुखिया संघ की बैठक शुक्रवार को बसिया पंचायत के मुखिया बिमला देवी की अध्यक्षता में स्थानीय सरना भवन परिसर में संपन्न हुई. इसमें प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया मौजूद थे. अध्यक्षता कर रही मुखिया बिमला देवी ने कहा कि पंचायत चुनाव हुए कई वर्ष बीत गये, बावजूद हमें अब तक कई मामलों में हक व अधिकार नहीं मिला. किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं दी गयी है. ना ही कोई फंड उपलब्ध कराया गया है. इस कारण वे अपने पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं करा पा रहे हैं. पंचायत के लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार का प्रावधान है कि मनरेगा, पीएम आवास समेत पंचायत स्तर पर हो रहे सभी विकास कार्य का निष्पादन पंचायती राज के तहत पंचायत सचिवालय से होना चाहिए, पर वर्तमान में सिर्फ जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र ही पंचायत भवन में बन रहा है. इसलिए सारा कार्य पंचायत भवन में कराया जाये. वहीं 15वीं वित्त की राशि मुखिया फंड को आवंटित किया जाये. साथ ही डीएमएफटी फंड से जो भी योजनाएं पंचायत में संचालित हो रही है, उसमें मुखिया को ताकत दिया जाये. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि यदि किसी योजना के चयन के लिए ग्राम सभा की जाती है, तो उस ग्राम सभा को बीडीओ द्वारा महत्व दिया जाये. इन मुद्दों पर अगर हक व अधिकार नहीं मिला तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. बैठक में मुखिया नरेश लोहरा, नीलिमा तिर्की, सिलो देवी, अजय भगत, भगवती कुंवर, सोहनी देवी, महेश मुंडा समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version