पाकिस्तानी व बांग्लादेशी नागरिकों की जानकारी करें एकत्र: एसडीओ

अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | May 6, 2025 8:36 PM
an image

महुआडांड़. अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र में हो रहे अपराध पर नियंत्रण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. एसडीओ ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि महुआडांड़ अनुमंडल क्षेत्र पर्यटन के रूप में प्रसिद्ध है. यहां विदेशों पर्यटक भी पहुंचते हैं. पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनुमंडल में भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. एसडीओ ने पुलिस पदाधिकारियों से अनुमंडल क्षेत्र में रह रहे विदेशी नागरिकों की जानकारी इकट्ठा करने एवं विशेष रूप से पाकिस्तान एवं बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करने का निर्देश दिया. इसे लेकर अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन स्थलों एवं होटलों में छापामारी समेत अन्य कई निर्देश दिये गये. बैठक में एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ सह सीओ संतोष कुमार बैठा, महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार, बारेसांढ़ थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह व गारू थाना प्रभारी पारसमनी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version