चटुआग बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण, निर्माण कार्य की जांच की मांग

चटुआग बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण, निर्माण कार्य की जांच की मांग

By SHAILESH AMBASHTHA | June 22, 2025 10:00 PM
an image

चंदवा़ कामता पंचायत के चटुआग गांव से चिरोखाड़ जाने वाले पथ पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराये जा रहे चटुआग बांध मरम्मत कार्य का निरीक्षण पंचायत समिति सदस्य अयुब खान और मुखिया नरेश भगत ने रविवार को किया. निरीक्षण के बाद लोगों ने कहा कि पहली बरसात में ही बांध मरम्मत कार्य की अनियमितता की पोल खुल गयी. फाटक लगाने के बाद भी फाटक से पानी निकल रहा है. कई स्थान पर प्लास्टर उखड़ गया है. अयुब खान ने कहा कि खानापूर्ति के लिए सिर्फ एक फीट गहरायी की गयी है. बांध में एक भी पत्थर नहीं दिया गया है. नहर की मरम्मत का कार्य भी प्राक्कलन से कम ही किया गया है. बांध का बाहरी हिस्सा टूट जाने के कारण बांध के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. नहर की सफाई और मरम्मत अधूरी पड़ी है, फाटक भी जैसे-तैसे लगाया गया है. नरेश भगत ने कहा कि किसानों के लिए यह बांध वरदान साबित होगा, इस बांध नहर के माध्यम से सैंकड़ों किसानों के खेतों में सिंचाई होगी और धान-गेहूं की खेती कर किसान खुशहाल होंगे. विभाग की लापरवाही, अनियमितता और उदासीनता के कारण किसानों का सपना टूट रहा है. मुखिया-पंसस ने किसान हित में इस बांध की मरम्मत का कार्य, मापी पुस्तिका व निकासी की जांच करने तथा अधूरे काम को पूर्ण कराने की मांग उपायुक्त से की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version