विधि शाखा की समीक्षा में समय पर लंबित मामलों के निष्पादन का मिला निर्देश

जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक हुई.

By VIKASH NATH | May 28, 2025 11:03 PM
an image

तसवीर-28 लेट-4 उपस्थित अधिकारी लातेहार. जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में विधि शाखा से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उच्च एवं उच्चतम न्यायालय से संबंधित लंबित वादों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी. विभागवार लंबित मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जितने भी मामलों में कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया जाना है, वैसे सभी लंबित मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को समय पर प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा की गयी और इनके शीघ्र निष्पादन पर जोर दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि समयबद्ध और प्रभावी कार्रवाई से लंबित वादों का शीघ्र निबटारा किया जाये. बैठक में अंचल अधिकारी बरवाडीह को समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है. बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश, आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सरकारी अधिवक्ता मो समसुल कमरखान, विधि शाखा प्रभारी अनिल मिंज, अल्का हेम्ब्रम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी जुड़े थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version