संप्रेक्षण गृह के लिए चार एकड़ भूमि चिह्नित करने का निर्देश

जिला समाहरणालय मे उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण, बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी

By DEEPAK | July 18, 2025 9:29 PM
feature

वरीय संवादादाता, लातेहार

जिला समाहरणालय मे उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण, बाल कल्याण समिति एवं बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सर्वप्रथम बाल अधिकारों की सुरक्षा, बच्चों के पुनर्वास, बाल श्रम उन्मूलन, अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में सभी बच्चों को संरक्षित, सुरक्षित व सहयोगात्मक वातावरण मिले. इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम तथा शोषण के विरुद्ध संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है. मिशन वात्सल्य योजना से संचालित स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर (पालन-पोषण देखभाल योजना) के तहत बालिकाओं व बालकों को दी जा रही सुविधाओं एवं बाल कल्याण समिति में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि स्पॉन्सरशिप योजना से 309 बच्चों को आच्छादित किया गया है. योजना से 40 नये बच्चों को जोड़ने के लिए प्रक्रिया प्रगति पर है. फोस्टर केयर योजना के तहत दो बालक रोज बाल गृह में आवासित है. बाल कल्याण समिति, लातेहार द्वारा उक्त दोनों बालकों को फोस्टर केयर हेतु अनुशंसा किया जाना है. वर्तमान में किशोर न्याय बोर्ड, लातेहार के आदेश से सीआइसीएल के बच्चे 19 है. जो वर्तमान में संप्रेक्षण गृह पलामू में अंतःवासित है. जबकि दो बालिका महिला संप्रेक्षण गृह, नामकूम रांची में अंतःवासित है. लातेहार में संप्रेक्षण गृह बनाने के लिए चार एकड़ जमीन को चिन्हित करके प्रोपोजल भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम व विधि प्रेक्षक मनोज कुमार सिंह समेंत बाल कल्याण समिति के सदस्य व महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version