बरवाडीह़ प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता को आवेदन देकर आदिम जनजाति परिवारों के बीच में वितरण किये जा रहे राशन में बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायत की है. उपायुक्त को दिये अपने पत्र में प्रमुख ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र में लोगों ने राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की है. मोरवाईकला पंचायत के सैदूप गांव की आदिम जन जाति महिला अनिता देवी समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि अब तक राशन मुहैया नहीं कराया गया है. इससे सभी मे नाराजगी देखी जा रही है. प्रखंड मे पीवीटीजी परिवार के कार्डधारियों को पिछले कई महीनों से राशन नहीं मिला है. कोरवा व परहिया परिवार के कई लोगों ने बताया कि उनके राशन कार्ड में सात व 22 जून को राशन अंकित कर दिया गया. जबकि उन्हें जून माह में केवल एक बार ही राशन दिया गया है. यही नहीं पीवीटीजी परिवार को डोर टू डोर राशन वितरण करना है, लेकिन राशन दुकानदारों द्वारा गांव में एक जगह गुपचुप तरीके से जाकर राशन वितरण किया गया. जिससे कई लोग घर से तीन चार किलोमीटर दूर राशन वितरण से वंचित रह गये हैं. लेकिन किसी को बाद में राशन नहीं दिया गया. इसी प्रकार कई कार्डधारकों ने बताया कि उनके कार्ड में लगातार 5-6 माह का राशन अंकित कर दिया गया है लेकिन अब तक राशन नहीं दिया गया है. प्रमुख ने उपायुक्त से इसकी उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषी लोगों पर करवाई की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें