कामयाबी पाने के लिए सपना देखना जरूरी है : डीटीओ

कामयाबी पाने के लिए सपना देखना जरूरी है : डीटीओ

By SHAILESH AMBASHTHA | July 1, 2025 10:17 PM
an image

लातेहार ़ शहर के जुबली रोड स्थित होटल कार्निवल में मंगलवार को प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर इस वर्ष जिले में मैट्रिक और इंटर (कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय) तथा अन्य क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, चैंबर ऑफ कामर्स के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह, व्यवसायी संघ के जिला अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद शौडिंक, जिला सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी व विधायक प्रतिनिधि अनील सिंह, बलराम पांडेय व गोल इस्टीच्यूट के मुकेश उरांव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम बच्चों को भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जिससे आपको आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि कामयाबी पाने के लिए सपना देखना जरूरी है. अपने ग्रुप में अपने अनुभव को शेयर करने से बाहर की चीजाें को आप सीख सकते हैं, क्योंकि घर के बाहर भी एक दुनिया है. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों के साथ मित्रता वाला व्यवहार रखना चाहिए, ताकि उन्हें आगे बढ़ने में किसी प्रकार की संकोच नहीं हो. उन्होंने कहा कि गरीबी शिक्षा में बाधक नहीं है. इसलिए आपको अपनीं सोंच को ऊंचा रखना होगा. आगे बढ़ने के लिए अनुशासन सबसे जरूरी है. विद्यार्थियों को एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की जरूरत : चैंबर ऑफ कामर्स के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रभात खबर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वह्न करता रहा है. यह कार्यक्रम बहुत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि जीवन का लक्ष्य पाने के लिए एक उद्देश्य होना बहुत ही जरूरी है. इसलिए सभी को एक उद्देश्य लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. आगे बढ़ने के लिए मेहनत करें : भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह ने कहा कि प्रभात खबर का यह कार्यक्रम बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी. क्योकि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को कुछ सीखने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत करने की जरूरत है. आज मोबाइल एक जरूरत बन गया है, लेकिन उसकी गिरफ्त में आने से बचने की जरूरत है़ आज की चकाचौंध से बचें : प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि आज चकाचौंध का जीवन है जिसे अपनाने की जरूरत नहीं है. आपको अपने लिए एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत को सम्मानित किया जा रहा है क्योंकि आज के दौर में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version