Jharkhand Chunav 2024: मनोज तिवारी बोले, हेमंत सोरेन सरकार में चरम पर भ्रष्टाचार, बनेगी बीजेपी की सरकार

Jharkhand Chunav 2024: बीजेपी के स्टार प्रचारक और सांसद मनोज तिवारी रविवार को लातेहार में थे. उन्होंने मनिका से भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की और उन्हें विजयी बनाने की अपील की.

By Guru Swarup Mishra | November 10, 2024 9:41 PM
an image

Jharkhand Chunav 2024: गारू (लातेहार)-भाजपा के स्टार प्रचारक और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. झारखंड में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. वह लातेहार जिले के सरयू प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा में बोल रहे थे.

आपका एक-एक वोट पीएम मोदी को जाएगा-मनोज तिवारी


मनोज तिवारी ने कहा कि आपका एक-एक वोट हरिकृष्ण सिंह को नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी को जायेगा. भाजपा जो कहती है, वह करती है. यह मोदीजी की गारंटी है. झारखंड में रोटी, बेटी और माटी का सम्मान बढ़ाने के लिए भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की लुटेरी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त होकर रोटी, माटी व बेटी को बेचने में लगी है. इसे बचाने का समय आ गया है. सरयू में उग्रवादियों की सरकार चलती थी, जिसे रघुवर दास की सरकार ने समाप्त करने का काम किया.

उग्रवादियों और अपराधियों पर नहीं बोलती हेमंत सरकार-मनोज

मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सुनता हूं कि झारखंड में बेटियों की हत्या हो रही है. दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद हेमंत सरकार उग्रवादियों और अपराधियों के मामले में बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने गीत के माध्यम से दिह न चांदी..दिह पापा..सहूर दीही मतलब बेटी को पढ़ा लिखा दीही यही बहुत बा..के जरिये संदेश दिया. इससे पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज सिंह व भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण सिंह ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर लातेहार जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, मनिका विस चुनाव प्रभारी प्रेम सिंह, राकेश यादव, वंशी यादव, मंगल उरांव, अमलेश कुमार सिंह, छोटू राजा, अनूप कश्यप, मनदीप कुमार, अश्विनी सिंह, मनोज प्रसाद समेत गारू एवं सरयू मंडल अध्यक्ष समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Election 2024: NDA का सपना फिर होगा चकनाचूर, इंडिया गठबंधन को मिलेंगी सर्वाधिक सीटें, चक्रधरपुर में दहाड़े हेमंत सोरेन

Also Read: PM Modi Mega Road Show: रांची में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब, हाथ हिलाकर किया अभिवादन

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version