लातेहार में उग्रवादियों ने मचाया तांडव, 5 हाईवा को किया आग के हवाले, देखें वीडियो
Jharkhand Crime News : लातेहार में उग्रवादियों ने पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान उग्रवादियों ने चालकों के साथ मारपीट भी की और 15-20 राउंड फायरिंग भी की.
By Kunal Kishore | November 20, 2024 9:04 AM
Jharkhand Crime News : लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के लात जंगल के पास मंगलवार रात को उग्रवादियों ने डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला ले जा रहे पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया. जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत कमेटी) नामक उग्रवादी संगठन ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है. उग्रवादियों ने इस दौरान दहशत फैलाने के लिए 15 से 20 राउंड फायरिंग भी की है.
सारे हाईवा जला कर हुए नष्ट
उग्रवादियों द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए जा रही पांच हाईवा को आग के हवाले कर देने से हाईवा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई. जानकारी के मुताबिक 10 के 12 की संख्या में अपराधी पहुंचे और कोयला ट्रांसपोर्टिंग कर रही हाईवा वाहन को आग लगा दी. उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ दिया है. जेपीसी (झारखंड प्रस्तुत कमेटी) नामक उग्रवादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी ली है. इस दौरान चालकों के साथ मारपीट की गई है. दहशत बनाने के लिए उग्रवादियों ने 15 से 20 राउंड गोली भी चलाई है. घटना के बाद अहले सुबह पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .