Jharkhand Crime: राहुल दुबे गैंग के छह अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट, SIT ने ऐसे दबोचा

Jharkhand Crime: राहुल दुबे गैंग के छह अपराधियों को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल बरामद किया गया है. इन अपराधियों ने पिछले दिनों आगजनी एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. एसआईटी ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने आज शनिवार को इस आशय की जानकारी दी.

By Guru Swarup Mishra | August 2, 2025 5:49 PM
an image

Jharkhand Crime: लातेहार-पिछले दिनों लातेहार जिले के बालूमाथ, चंदवा और बारियातु थाना क्षेत्र में संचालित मगध, फुलबसिया और टोरी साइडिंग पर राहुल दुबे गिरोह द्वारा आगजनी एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने आज शनिवार को दी.

बालेश्वर और शंकर महतो का रहा है आपराधिक इतिहास-एसपी


लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पांच जुलाई को बारियातु थाना क्षेत्र के फुलबसिया, नौ जुलाई को चंदवा थाना की टोरी साइडिंग और 18 जुलाई को बालूमाथ थाना क्षेत्र की मगध कोलियरी में आगजनी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के उद्भेन और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसआईटी गठित की गयी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने विभिन्न जिलों से राहुल दुबे गिरोह के छह अपराधियों को पकड़ा है. इनमें बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या ग्राम कंडा, शंकर महतो ग्राम सयाल दोनो केरेडारी हजारीबाग, मुकेश कुमार ग्राम पन्नाटांड़ बालूमाथ, मनोज कुमार साहू लातेहार, सागर कुमार बरवाडीह लातेहार और बबलू कुमार सेमरटोली (कांके, रांची) शामिल है. उन्होंने बताया कि बालेश्वर और शंकर महतो का आपराधिक इतिहास रहा है.

रेड में ये थे शामिल


छापामारी टीम में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी, लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातु थाना प्रभारी रंजन पासवान, पुनि परमानंद बिरुवा, पुअनि अनुभव सिन्हा, जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार मंडल, अमित कुमार रविदास, गौतम कुमार, अजीत कुमार, श्रवण कुमार व संजय चौधरी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: बोकारो के आस्था ज्वेलर्स लूटकांड में बड़ी सफलता, SIT ने बिहार से 4 को दबोचा, सोने के जेवरात समेत हथियार जब्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version