Jharkhand Crime: झारखंड की लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता, राहुल सिंह गिरोह के 6 गुर्गे हथियार के साथ अरेस्ट

Jharkhand Crime: अपराधियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के छह गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी और छह अपराधियों को अरेस्ट किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | July 11, 2025 4:21 PM
an image

Jharkhand Crime: लातेहार(चंद्रप्रकाश सिंह)-कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के छह गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी राहुल सिंह के इशारे पर कुछ अपराधी हथियारों से लैश होकर चंदवा के चिरो मोड़ स्थित यात्री शेड के पास जमे हुए हैं. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्हें दबोच लिया गया.

पिछले दिनों रंगदारी के लिए चलायी थी गोली


लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने 10 जून 2025 को चंदवा के टोरी साइडिंग पर रंगदारी के लिए गोली चलायी थी. इसमें एक गोली एक कंटेनर में लगी थी. बावजूद इसके उन्हें किसी प्रकार की रंगदारी नहीं मिली. इसके बाद सभी अपराधी फिर वहां रंगदारी के लिए शराब पी कर गोलीबारी एवं लूटपाट की योजना बना रहे थे. वहां पर कुछ मोटरसाइकिल एवं स्कूटी भी खड़ी थी. खबर सत्यापन के बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने चिन्हित स्थल पर छापामारी की.

अपराधियों की निशानदेही पर मनोज तुरी भी गिरफ्तार


राहुल सिंह गिरोह के जिन छह गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उनमें मो शाहिद अंसारी (19 वर्ष) अलीनगर लोहरदगा, नितेश उरांव (24 वर्ष) हेठजोरी गुमला, तरुण यादव (23 वर्ष) चंदवा, शमशाद अंसारी (18 वर्ष) अलीनगर लोहरदगा, मो मोजम्मिल अंसारी (21 वर्ष) लोहरदगा शामिल हैं. इनकी निशानदेही पर फिर छापामारी की गयी. यहां से 10 जून के कांड के अभियुक्त मनोज तुरी (26 वर्ष) चंदवा को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इसके पास से दो देसी पिस्टल, छह जिंदा गोली, चार मोबाइल फोन, एक पल्सर आर-200 मोटरसाइकिल ( जेएच 07एम-3104), एक टीवीएस एनटीओआरक्यू 125 स्कूटी (जेएच 01ईएफ- 6246) व 15 हजार रुपया कैश बरामद किया गया है.

मनोज तुरी का रहा है आपराधिक इतिहास


एसपी ने बताया कि मनोज तुरी का आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर चंदवा में पांच और बालुमाथ थाने में एक मामला दर्ज है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह, पुअनि अजीत कुमार, सअनि सरोज कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, आरक्षी बाबु ओम शिव कुमार व राहुल कुमार दुबे (तकनीकि शाखा) व सैट-44 चंदवा व सैट 206 माल्हन के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: नहीं रहे कॉमरेड मिथिलेश सिंह, 71 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस, एके रॉय के थे अनुयायी

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version