Jharkhand Naxal News: पुलिस ने हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 1 लाख ईनामी नक्सली गिरफ्तार

लातेहार पुलिस ने गुलशन उरांव नाम के 1 लाख ईनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे कुमंडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है.

By Kunal Kishore | October 4, 2024 3:47 PM
an image

Jharkhand Naxal News : लातेहार पुलिस को नक्सली के विरुध अभियान में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने भाकपा माओवादी का एक लाख रुपया का ईनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया.

गुप्त सूचना के आधर पर की छापेमारी

गिरफ्तार नक्सली गुलशन उरांव उर्फ फुलचंद उरांव पिता नेरू उरांव (हाटा, कुमंडीह, मनिका) का रहने वाला है. इसकी जानकारी बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि एसपी कुमार गौरव की गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का नक्सली कुमंडीह रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहा था. सूचना के सत्यापन के बाद बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.

पुलिस को देखते ही भागने लगा नक्सली

गठित टीम जैसे ही कुमंडीह रेलवे स्टेशन के पास पहुंची. पुलिस को देखते ही नक्सली गुलशन उरांव भागने लगा, जिसे पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली गुलशन उरांव गोली चलाने में माहिर है. पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. गिरफ्तार नक्सली के ऊपर बारेसाढ़ थाना में 18 सीएलए के तहत मामला एक मामला दर्ज हैं. छापामारी अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, आरक्षी उमेश कुमार सिंह, उदित कुमार व तकनीकी शाखा के कर्मी के शामिल थे.

Also Read: Jharkhand Naxal News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 17 पुलिसकर्मियों को मारने वाला हार्डकोर नक्सली समेत पांच गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version