लातेहार में जेजेएमपी के 3 इनामी उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण
JJMP Bounty Militants Surrender in Latehar: लातेहार जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के 3 इनामी उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया है. उग्रवादियों के नाम तुलसी गंझू उर्फ विशाल, पलेंद्र भोक्ता उर्फ अजित और प्रमोद गंझू हैं. झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति ‘नयी दिशा’ के तहत तीनों उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने माला पनाकर सभी सरेंडर करने वाले उग्रवादियों का स्वागत किया.
By Rupali Das | April 24, 2025 6:57 PM
JJMP News | लातेहार, चंद्र प्रकाश : झारखंड के लातेहार से एक खबर सामने आ रही है. यहां गुरूवार को जेजेएपमी के 3 इनामी उग्रवादियों ने पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में तुलसी गंझू उर्फ विशाल, पलेंद्र भोक्ता उर्फ अजित और प्रमोद गंझू शामिल हैं. तीनों लक्षीपुर टोला डोकर थाना बालूमाथ के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव और सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेट यादराम बुनकर ने प्रेस वार्ता के जरिए दी. बताया गया कि झारखंड सरकार की पुनर्वास नीति ‘नयी दिशा’ के तहत तीनों उग्रवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. पुलिस ने तीनों उग्रवादियों पर एक-एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया था. अधिकारियों ने बताया कि तीनों पूर्व में टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य रह चुके हैं. ये पिछले कुछ वर्षो से जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और लवलेश गंझू के संपर्क में थे. इनके द्वारा लातेहार, चंदवा, बालूमाथ और हेरंहज थाना क्षेत्र कई अपराधिक घटनाओ को अंजाम दिया जा चुका है.
तीनों उग्रवादियों पर दर्ज हैं कई केस
इसके साथ ही बताया गया कि तुलसी गंझू पर लातेहार थाना में दो, चंदवा, बालूमाथ व हेरहंज थाना में एक-एक मामला दर्ज है. इसके विरूद्ध सदर थाना क्षेत्र के बेंदि रेलवे स्टेशन के आस-पास सरकारी काम में बाधा डालने, जान मारने एवं हथियार लूटने की नियत से फायरिंग करने का मामला दर्ज है. वहीं, पलेंद्र भोक्ता पर बालूमाथ थाना में दो, हेरंहज, लातेहार और चंदवा थाना में एक-एक मामला दर्ज है. जबकि प्रमोद गंझू के खिलाफ हेरंहज, चंदवा तथा लातेहार थाना में एक-एक मामला दर्ज है.
जानकारी हो कि आत्मसमर्पण करने के बाद पुलिस अधिकारियों ने तीनों उग्रवादियों का माला पहना कर स्वागत किया. इसके बाद तीनों पर घोषित एक-एक लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक उन्हें सौंपा. आत्म समर्पण करने वाले उग्रवादियों के परिजनों को साड़ी देकर पुलिस ने सम्मानित किया. इस दौरान मौके पर बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .