लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर ने किया सरेंडर

JJMP Sub-Zonal Commander Surrender: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जेजेएमपी के सब-जोनल कमांडर बैजनाथ सिंह ने बुधवार 18 जून 2025 को लातेहार पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस उप-महानिरीक्षक (पलामू परिक्षेत्र) नौशाद आलम, लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, सीआरपीएफ 11 बटालियन के समादेष्टा याद राम बुनकर और सशस्त्र सीमा बल की 32वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

By Mithilesh Jha | June 18, 2025 5:17 PM
an image

JJMP Sub-Zonal Commander Surrender| लातेहार, चंद्र प्रकाश सिंह : झारखंड की लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. राज्य में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के एक बड़े उग्रवादी ने सरेंडर कर दिया है. सरेंडर करने वाले उग्रवादी का नाम बैजनाथ सिंह है. वह जेजेएमपी का सब-जोनल कमांडर है. उसने झारखंड सरकार की उग्रवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति ‘नयी दिशा’ के तहत सरेंडर किया है.

जेजेएमपी उग्रवादी ने लातेहार एसपी सभागार में किया सरेंडर

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जेजेएमपी के सब-जोनल कमांडर बैजनाथ सिंह ने बुधवार 18 जून 2025 को लातेहार पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस उप-महानिरीक्षक (पलामू परिक्षेत्र) नौशाद आलम, लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, सीआरपीएफ 11 बटालियन के समादेष्टा याद राम बुनकर और सशस्त्र सीमा बल की 32वीं वाहिनी के कमांडेंट राजेश सिंह के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वर्षों से उग्रवादी गतिविधियों में लिप्त था बैजनाथ सिंह

बैजनाथ सिंह पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई वर्षों से क्षेत्र में उग्रवादी गतिविधियों में संलिप्त था. आत्मसमर्पण के साथ ही उसे सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ मिलेगा, जिससे वह मुख्यधारा में लौट सकेगा. यह आत्मसमर्पण झारखंड पुलिस की सतत रणनीति, भरोसेमंद संवाद और जनसहयोग का परिणाम है, जो जिले में शांति स्थापना की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.

इसे भी पढ़ें

PHOTOS: मानसून ने पूरे झारखंड को किया कवर, रांची में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बेड़ो में डायवर्सन बहा

झारखंड कैबिनेट की बैठक 20 जून को, होंगे कई अहम फैसले

झारखंड में मुखिया का जाति प्रमाण पत्र रद्द, मुश्किल में अर्जुन भुइयां

Kal Ka Mausam: मानसून की दस्तक के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर, 19 जून को रांची समेत 6 जिलों में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version