लातेहार ़ हूल दिवस के दिन भोगनाडीह में हुई घटना को लेकर झामुमो के नेताओं ने भाजपा के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है. गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर झामुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि भाजपा का चाल और चरित्र किसी से छिपा नहीं है. उन्होंने कहा कि भाेगनाडीह में भाजपा नेताओं के इशारे पर अशांति फैलाने का कार्य किया गया जो काफी निंदनीय है. एक सोची-समझी रणनीति के तहत भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपई साेरेन व लोबिन हेंब्रम के इशारे पर भोगनाडीह में घटना को अंजाम दिया गया है. झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि हूल दिवस राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन भाेगनाडीह में भाजपा नेताओं के द्वारा क्षेत्र को अशांत करने का कार्य किया गया जो काफी घृणित और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा संथाल में मणिपुर मॉडल लागू करना चाहती है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. भोगनाडीह की घटना के पीछे भाजपा के कई चेहरे सामने आ चुके हैं. माैके पर जिप सदस्य बुद्धेश्वर उरांव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरुण दुबे, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश गंझु, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीना उरांव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत उरांव, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष दानिश इनायत करीम समेत कई नेता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें