मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ केसवरियां बांध, खेती होगी प्रभावित

मूसलाधार बारिश से क्षतिग्रस्त हुआ केसवरियां बांध, खेती होगी प्रभावित

By SHAILESH AMBASHTHA | July 3, 2025 10:30 PM
an image

बालूमाथ़ प्रखंड में पिछले करीब 15 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण काफी क्षति हुई है. पानी के तेज बहाव के कारण बिशनपुर गांव स्थित केसवरियां बांध का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. समय रहते अगर इसकी मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा नुकसान होगा. साथ ही खेती प्रभावित होगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बांध से करीब तीन सौ एकड़ खेत की सिंचाई होती है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पानी के तेज बहाव के कारण बांध क्षतिग्रस्त हो गया है. लोगों ने कहा कि अभी धान की खेती चल रही है. बिचड़ा लगाने पर पानी के तेज बहाव में वह बह जायेगा. बांध का निर्माण करीब पांच वर्ष पूर्व संतोष यादव (हेरहंज) द्वारा कराया गया था. किसान जगन सिंह ने बताया कि बांध के क्षतिग्रस्त होने से खेती प्रभावित हो रही है. रवि फसल का पटवन भी नहीं हो पायेगा. बांध से बिशनपुर गांव के उरांव टोला, उपर टोला, अखरा टोला, सदान टोला, हरिजन टोला, मियां टोला, बलबल, नगड़ा टोला के किसान लाभांवित होते हैं. ग्रामीण महेंद्र पासवान, धनी उरांव, सुखलाल महतो, बंधन राम, मुनेश्वर राम, नारो लोहरा, सनी भगत, केदा वर्मा, मुन्ना वर्मा, दशरथ ठाकुर, बंसरोपण सिंह, नाथुन सिंह, दारा सिंह, प्रदुमन सिंह, सागर मिंज, इब्राहिम मियां, सबदर मियां, अख्तर मियां, मुख्तार मियां समेत महेंद्र पासवान,धनी उरांव,सुखलाल महतो,बंधन राम,मुनेश्वर राम,नारो लोहरा,सनी भगत,केदा वर्मा उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से तत्काल बांध की मरम्मत कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version