बालूमाथ़ प्रखंड में पिछले करीब 15 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण काफी क्षति हुई है. पानी के तेज बहाव के कारण बिशनपुर गांव स्थित केसवरियां बांध का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. समय रहते अगर इसकी मरम्मत नहीं हुई तो बड़ा नुकसान होगा. साथ ही खेती प्रभावित होगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बांध से करीब तीन सौ एकड़ खेत की सिंचाई होती है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद पानी के तेज बहाव के कारण बांध क्षतिग्रस्त हो गया है. लोगों ने कहा कि अभी धान की खेती चल रही है. बिचड़ा लगाने पर पानी के तेज बहाव में वह बह जायेगा. बांध का निर्माण करीब पांच वर्ष पूर्व संतोष यादव (हेरहंज) द्वारा कराया गया था. किसान जगन सिंह ने बताया कि बांध के क्षतिग्रस्त होने से खेती प्रभावित हो रही है. रवि फसल का पटवन भी नहीं हो पायेगा. बांध से बिशनपुर गांव के उरांव टोला, उपर टोला, अखरा टोला, सदान टोला, हरिजन टोला, मियां टोला, बलबल, नगड़ा टोला के किसान लाभांवित होते हैं. ग्रामीण महेंद्र पासवान, धनी उरांव, सुखलाल महतो, बंधन राम, मुनेश्वर राम, नारो लोहरा, सनी भगत, केदा वर्मा, मुन्ना वर्मा, दशरथ ठाकुर, बंसरोपण सिंह, नाथुन सिंह, दारा सिंह, प्रदुमन सिंह, सागर मिंज, इब्राहिम मियां, सबदर मियां, अख्तर मियां, मुख्तार मियां समेत महेंद्र पासवान,धनी उरांव,सुखलाल महतो,बंधन राम,मुनेश्वर राम,नारो लोहरा,सनी भगत,केदा वर्मा उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता से तत्काल बांध की मरम्मत कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें