लातेहार. सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में लातेहार के स्कूलों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिला मुख्यालय के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 60 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें सभी बच्चे उत्तीर्ण रहे. प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परीक्षा में तन्मय तरुण ने विज्ञान विषय में पूरे 100 अंक हासिल किया है. तन्मय तरुण 97 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल के साथ जिला टॉपर भी रहा. वहीं मो एहसान रजा ने 90.2, अनोखी राज कनौजिया ने 85.4, सिमरन कुमारी ने 84.2 और हंसिका अंबेश ने 81.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. प्राचार्य ने इस सफलता पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें