चंदवा़ कामता पंचायत के पंसस अयुब खान ने रविवार को पंचायत अंतर्गत दामोदर गांव के परहिया टोला का दौरा किया. यहां आदिम जनजाति बहुल इलाकों का हाल जाना. बताया कि आदिम जनजाति परिवार आज भी यहां बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. पेयजल व सड़क की समस्या यहां गंभीर बनी है. टोले में रहनेवाली असरीता परहिन, एतवरिया परहिन, शीला परहिन, सरहुलिया परहिन, राजेश परहिया, सीताराम परहिया, राजेश राम, विशाल परहिया, रोहित परहिया, बुटन परहिया, रमेश परहिया समेत अन्य ने बताया कि टोले में दो नल-जल के सोलर जलमीनार लगाये गये हैं. दोनों में एक बूंद भी पानी नहीं निकलता. पेयजल के लिए दो बोरिंग करने पर पेयजल की समस्या दूर हो सकती है, पर इसके लिए भी यहां के लोग तरस रहे है. टोले तक पहुंच पथ का अभाव है. पथ की स्थिति काफी जर्जर है. बारिश ने पथ की सूरत बिगाड़ दी है. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. पंसस श्री खान ने कहा कि पेयजल को लेकर कई बार अधिकारियों से पत्राचार किया, पर समस्या आज भी बनी है. उन्होंने उपायुक्त से संज्ञान लेकर इस टोले में पेयजल की समस्या दूर करवाने व सड़क को ठीक कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें