मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लातेहार लक्ष्य से आगे

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लातेहार जिला लक्ष्य से काफी आगे है. लातेहार जिला को 1,07,530 लाभुकों को आच्छादित करने का लक्ष्य मिला था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 8:48 PM
an image

लातेहार. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लातेहार जिला लक्ष्य से काफी आगे है. लातेहार जिला को 1,07,530 लाभुकों को आच्छादित करने का लक्ष्य मिला था.वहीं 19 अगस्त तक लातेहार जिले में 1,08,226 लाभुकों का चयन कर उनके खाते में राशि भेजी जा चुकी है. शेष लाभुकों की सूची का सत्यापन कर राशि हस्तांतरण का कार्य प्रकिया में है. लातेहार जिले में अब तक मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 1,17,458 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमे एक लाख 14 हजार को स्वीकृत किया जा चुका है. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिले की योग्य माताओं व बहनों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तन्मयता से कार्य कर रहा है. गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम को लेकर लातेहार जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version