लातेहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो कार से 30 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Latehar News: लातेहार पुलिस ने आज शुकवार को चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया मोड़ से दो कारों में छिपाकर ले जा रहे 30 किलो गांजा जब्त किया है. मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्कर गांजा लेकर बिहार के गया जाने की तैयारी में थे.

By Dipali Kumari | May 30, 2025 3:17 PM
feature

Latehar News | लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : लातेहार पुलिस ने आज शुकवार को चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया मोड़ से दो कारों से 30 किलो गांजा जब्त किया है. मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसमें औरंगाबाद का हिमांशु कुमार उर्फ मनीष, गया निवासी हिमांशु कुमार उर्फ प्रशांत और शुभम कुमार शामिल हैं. लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने पत्रकारों को उक्त जानकारी दी.

गांजा बिहार लेकर जा रहे थे तस्कर

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि एक लाल रंग की कार (डीएल2सीक्यू-5684) और एक सफेद डिजायर कार (बीआर02बीआर-9897) लुकुईया मोड़ पर संदिग्ध स्थिति में खड़ी है. सफेद कार में बैठे कुछ लोग पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. जबकि लाल कार में गांजा रखा गया था. तस्कर गांजा लेकर बिहार के गया जाने की तैयारी में थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गांजा के साथ 4 मोबाइल फोन जब्त

सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापामारी की. चेकिंग के दौरान दोनों कारों को रोका गया. कार की तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है. छापामारी दल में एसडीपीओ अरविंद कुमार के अलावा चंदवा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सरोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राजू कुमार दास और सैट-206, माल्हन पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Train Cancelled: रेल यात्री कृपया ध्यान दें, 20 जून तक कई ट्रेनें रद्द, कई के बदले मार्ग, यहां देखें पूरी लिस्ट

एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, कूल अंदाज में मछली पकड़ते नजर आये माही

Jharkhand Weather: रांची समेत कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version