बलात्कार के आरोपी को आजीवन कारावास एवं जुर्माना

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दुबे की अदालत ने शुक्रवार को एक बहुचर्चित बलात्कार मामले में आरोपी रंथू उरांव निवासी ग्राम हुरहुरी, थाना चाहो, जिला रांची को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है.

By VIKASH NATH | July 4, 2025 9:17 PM
an image

सात लाख जुर्माना भी लगाया लातेहार. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय संजय कुमार दुबे की अदालत ने शुक्रवार को एक बहुचर्चित बलात्कार मामले में आरोपी रंथू उरांव निवासी ग्राम हुरहुरी, थाना चाहो, जिला रांची को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनायी है. अदालत ने आरोपी पर कुल सात लाख का जुर्माना भी लगाया है. अभियोजन पदाधिकारी मनोज कुमार लकड़ा के अनुसार, यह मामला 18 अप्रैल 2022 को दर्ज हुआ था. ग्राम सरैया, थाना पिपरवार निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार और हत्या के प्रयास का आरोप रंथू उरांव पर लगाते हुए हेरहंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से एलएडीसी (लीगल एड डिफेंस काउंसिल) ने बहस की, लेकिन अदालत ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया. न्यायाधीश संजय कुमार दुबे ने आरोपी को धारा 376(1) के तहत आजीवन सश्रम कारावास और चार लाख जुर्माना, धारा 307 के तहत आजीवन सश्रम कारावास और ₹3 लाख जुर्माना की सजा सुनायी. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में आरोपी को प्रत्येक धारा में दो-दो वर्ष की अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतनी होगी.फैसले के बाद पीड़िता के परिजनों ने न्यायालय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें न्याय मिला है और अब उनका न्याय व्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version