Lockdown : ओड़िशा व छत्तीसगढ़ में फंसे लातेहार के हजारों लोग बस से आयेंगे वापस, पांच बसों की हुई रवानगी

देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर झारखंड के बाहर फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र-छात्राएं, पर्यटक व अन्य लोगों को सुरक्षित झारखंड वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में ओड़िशा एवं छत्तीसगढ़ में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र, पर्यटक व अन्य लोगों को वापस झारखंड लाने के लिए लातेहार से पांच बसों को भेजा गया है, ताकि वहां फंसे लोगों को सकुशल अपने घर वापस लाया जा सके.

By Panchayatnama | May 3, 2020 6:50 PM
feature

लातेहार : देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर झारखंड के बाहर फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र-छात्राएं, पर्यटक व अन्य लोगों को सुरक्षित झारखंड वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. राज्य सरकार के सहयोग से तेलंगाना से मजदूर व कोटा से छात्र वापस अपने घर आ गये हैं. इसी कड़ी में ओड़िशा (Odisha) एवं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र, पर्यटक व अन्य लोगों को वापस झारखंड लाने के लिए लातेहार से पांच बसों को भेजा गया है, ताकि वहां फंसे लोगों को सकुशल अपने घर वापस लाया जा सके.

Also Read: Lockdown in Jharkhand : जानें, लॉकडाउन के बाद राज्य में उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए Cm हेमंत सोरेन को बाबूलाल मरांडी का क्या है सुझाव

उपायुक्त (DC) जिशान कमर के निर्देश पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लांग व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमीत कुमार ने कुल पांच बसों को रवाना किया. इनमें से तीन बसें ओड़िशा तथा दो बसें छत्तीसगढ़ जायेंगे. इन बसों में ओड़िशा राज्य के सुंदरगढ़, कोंझर, जाजपुर, भद्रक, मयूरभंज तथा छत्तीसगढ़ के कोरबा, जांजगीर, चम्पा, बिलासपुर, कोरिया, सुरगुजा, बलोदा बाजार व रायपुर से लोगों को वापस लाया जायेगा.

Also Read: कोरोना से संघर्ष में जीत की ओर बढ़ रहा झारखंड, धनबाद और हजारीबाग जिला अब कोरोना से मुक्त

बसों में मजिस्ट्रेट की हुई प्रतिनियुक्त

छत्तीसगढ़ के लिए भेजे गये बस (जेएच-03एल-9868) में दंडाधिकारी (Magistrate) के रूप में अंचल निरीक्षक सुरेंद्र कुमार एवं बस संख्या (जेएच-03एचएच-1101) में सहायक अभियंता एम गिलवा को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा ओड़िशा जाने वाली बस संख्या (जेएच-03सीवाई-8125) में अनुज कुमार शरण, बस संख्या (जेएच-0एए-9169) में अविनाश मिंज तथा बस संख्या (जेएच-03वी-7433) में अनिल कुमार को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Also Read: वायु सेना ने रांची के तीन कोविड-19 अस्पतालों के कोरोना योद्धाओं पर की हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, दिया अनोखा सम्मान

गढ़वा से श्रमिकों को लातेहार लाने के लिए दो बस रवाना

छत्तीसगढ़ से गढ़वा आने वाले लातेहार के प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए दो बसों को गढ़वा के लिए रवाना किया गया. उपायुक्त जिशान कमर ने श्रमिकों को लाने के दौरान कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने निर्देश दिया है. श्रमिकों को मनिका प्रखंड लाया जाएगा. यहां उनका स्वस्थ्य जांच किया जायेगा तथा उन्हें भोजन, पेयजल, खाद्य सामग्री तथा सेनेटाईजर उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद उन्हें होम क्वारेंटिन में घर में ही रहने को कहा जायेगा. इस कार्य के लिए दंडाधिकारी (Magistrate) के रूप में जोसेफ कंडुलना (जिला भू अर्जन पदाधिकारी) एवं विमल कुमार सिंह (अंचल निरीक्षण) को प्रतिनियुक्त किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version