चंदवा में राहगीर से नकद समेत मोबाइल की लूट

चंदवा में राहगीर से नकद समेत मोबाइल की लूट

By SHAILESH AMBASHTHA | July 7, 2025 9:50 PM
feature

चंदवा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम के समीप सोमवार तड़के चार अज्ञात लोगों ने चाकू का भय दिखाकर एक राहगीर से नकद समेत मोबाइल लूट लिया. पीड़ित अजय कुमार पिता रामदेव सिंह (केंदुआही) ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. अजय ने बताया कि वह सोमवार तड़के टोरी रेलवे स्टेशन से खेल स्टेडियम होते मेन रोड की ओर जा रहा था. इसी दौरान स्टेडियम के समीप चार युवकों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. चाकू का भय दिखाकर उसे स्टेडियम के बगल के रोड में ले गये. उसके पास से 20 हजार पांच सौ रुपये नकद और उसका मोबाइल लूट लिया. उनके भागने के बाद इसकी जानकारी उसने यहां से गुजरते लोगों को दी. तब जाकर इसकी जानकारी मीडियाकर्मी को मिली. मीडियाकर्मी की पहल पर युवक चंदवा थाना पहुंचा और अपनी आपबीती बतायी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर छापामारी अभियान चला रही है. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. हड़ताल को लेकर डीएसइ को ज्ञापन सौंपा लातेहार. झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ जिला के जिला अध्यक्षया ललिता देवी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि नौ जुलाई को देशव्यापी आम हड़ताल में जिला के सभी रसोईयाकर्मी शामिल होंगी. हड़ताल में श्रम विरोधी कानून को रद्द करते हुए तमाम स्कीम वर्करो को न्यूनतम बेतन मान 26 हजार रुपये देने, पुराना पेंशन को लागू करने और मनरेगा में 200 दिन काम की गारंटी तथा दैनिक मजदूरी 600 रुपये प्रतिदिन लागू करने की मांग शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version