बारियातू. अमरवाडीह पंचायत के चेडरा ग्राम स्थित महुआटांड़ के नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एवं सात दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर रविवार को जलयात्रा निकाली गयी. इसका शुभारंभ मंदिर परिसर से हुआ. श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर व महावीर झंडा एवं भगवा ध्वज लहराते हुए गाजे-बाजे के साथ जय श्रीराम..हर हर महादेव..के जयकारे लगाते हुए बुलबुलिया नदी पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रीश्री 108 महंत रवींद्रनाथ पांडेय ने पूजन कराया. मुख्य यजमान दीपक कुमार एवं उनकी पत्नी निशा देवी, बिनेश्वर यादव एवं उनकी पत्नी ललिता देवी थे. मंदिर प्रांगण स्थित यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किये गये. यज्ञाचार्य पांडेय ने अनुष्ठान कराये. श्रद्धालुओं के बीच यज्ञ समिति की ओर से प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य रमेश राम, मुखिया सुशीला देवी, पूर्व मुखिया राजेंद्र उरांव, महेश यादव, विजय यादव, अरविंद यादव, संतोषी यादव, दिलीप प्रजापति, महेश उरांव, कुलेश्वर गंझू, कार्तिक उरांव, हरी साव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे. जल यात्रा को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष संतोष यादव, उपाध्यक्ष विनेश्वर यादव, सचिव बंसी यादव, कोषाध्यक्ष महेश यादव, मंडली सदस्य अरविंद कुमार, रामदयाल कुमार, विजय कुमार, सिकन्दर, दीपक, दासो, जितेंद्र, नामधारी, बिनोद, तारकेश्वर, लोकनाथ सहित कई का अहम योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें