प्रखंड के कई बीज दुकानों की जांच, सैंपल भी लिया

प्रखंड के कई बीज दुकानों की जांच, सैंपल भी लिया

By SHAILESH AMBASHTHA | July 5, 2025 9:36 PM
an image

चंदवा़ जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह शनिवार को चंदवा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में कामता पंचायत के चटुआग गांव स्थित आदिम जनजाति किसानों के बीच मक्का बीज का वितरण किया. इसके बाद किसानों के लिए राज्य सरकार की पहल पर चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर कई किसानों से जानकारी प्राप्त की. लगातार मिल रही किसानों की शिकायतों के बाद शहर के कई बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकान के संचालक से दुकान संचालन संबंधी लाइसेंस व दस्तावेज, बेची जा रही बीज व उर्वरक की गुणवत्ता तथा रखरखाव की जानकारी प्राप्त की. कई दुकानों से बीज व उर्वरक के सैंपल भी जमा किया. कहा कि इन सैंपल की जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जानेवाले दुकानदारों के खिलाफ नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि राज्य सरकार की पहल पर किसानों को सब्सिडी दर पर धान, मक्का, उरद व अरहर का बीज उपलब्ध कराना है. चंदवा में इसके लिए चंदवा लैंपस व अन्नपूर्णा बीज भंडार को अधिकृत किया गया है. अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि कुछ अनाधिकृत दुकानदार भी किसानों को गुमराह कर सब्सिडी बीज के नाम सस्ता व निम्न गुणवत्ता की बीज की बिक्री कर रहे हैं. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान व सरकार की योजना पर भी ग्रहण लग रहा था. जिला कृषि पदाधिकारी के जांच व निरीक्षण के बाद कई दुकानदारों में हड़कंप देखा जा रहा है. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version