अस्पताल में पुरुष और महिला करते हैं एक ही शौचालय का उपयोग

जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि डॉ चंदन कुमार सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद एवं अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार के साथ सभी विभागों का निरीक्षण किया.

By ANUJ SINGH | May 10, 2025 8:30 PM
feature

लातेहार. चतरा के सांसद कालीचरण सिंह के जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि डॉ चंदन कुमार सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद एवं अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार के साथ सभी विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कुपोषित बच्चों के इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि आइसीयू में महिला-पुरुष एक ही शौचालय का उपयोग करते हैं. वहीं बर्न यूनिट होने के बाद भी पेसेंट को आइसीयू में रखे जाने की जानकारी मिली. यहां यह भी पाया गया कि प्रसूति विभाग में एनेस्थेटिक डॉक्टर की कमी के कारण सिजेरियन डिलीवरी नहीं हो पा रही है. अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों के लिए पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है. रेडियोलोजी डॉक्टर की कमी के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है. अस्पताल उपाधीक्षक एवं प्रबंधन ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से प्रतिदिन कचरे का उठाव नहीं हो रहा है. इस कारण अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार है. मौके पर मिलन शुक्ला, नागमणि, अनिमेष पांडेय व मुकेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version