चंदवा. प्रखंड के हड़गड़वा गांव स्थित एक ईंट भट्ठा व क्रशर में शुक्रवार की देर रात हथियारबंद उग्रवादियों ने धावा बोला और गोलीबारी की. घटना में ईंट भट्ठा में कार्यरत एक मजदूर को गोली लगी है. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे पांच की संख्या में उग्रवादी फिरोज अहमद के ईंट भट्ठा व संतोष कंस्ट्रक्शन के क्रशर साइट पर पहुंचे. पहले सभी लोग क्रशर पहुंचे उसके बाद वहां कार्यरत चार-पांच कर्मियों के मोबाइल छीन लिये. जाते-जाते उनलोगों ने वहां उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के नाम पर पर्चा छोड़ा. इसके बाद उग्रवादी ईंट भट्ठा पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद भट्ठा में कार्यरत मजदूरों से उग्रवादियों ने फोन ले लिया. जब एक मजदूर अलीम अंसारी (लोहरदगा) ने फोन देने से इनकार किया, तो उसके कमर में गोली मार दी गयी. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी उग्रवादी वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना भट्ठा व क्रशर मालिक को मिलने के बाद घायल मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. इधर, शनिवार की दोपहर बाद पलामू प्रक्षेत्र के आइजी सुनील भाष्कर क्रशर पहुंचे. उनके साथ लातेहार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार भी मौजूद थे. पुलिस निरीक्षक रंधीर कुमार सिंह व क्रशर मालिक मृत्यूंजय सिंह से घटना से संबंधित जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें