Naxal Encounter: लातेहार में नक्सल कमांडर मनीष का ‘द एंड’, CRPF हमलों के मास्टरमाइंड को पुलिस ने मार गिराया

Naxal Encounter: लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सल कमांडर मनीष यादव का 'द एंड' हो गया. पुलिस ने करीब एक दशक से बूढ़ापहाड़ में सक्रिय CRPF हमलों के आरोपी मनीष यादव को मार गिराया है. मनीष पर 5 लाख रुपये का इनाम था.

By Rupali Das | May 26, 2025 9:59 AM
an image

Naxal Encounter: लातेहार के महुआडांड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली कमांडर मनीष यादव मारा गया है. इसके साथ ही बूढ़ापहाड़ स्थित माओवादियों के ट्रेनिंग सेंट में बिहार के लीडरशिप का भी अंत हो गया है. मनीष यादव को बूढ़ापहाड़ में बिहार का अंतिम टॉप कमांडर बताया जा रहा है.

एक दशक से बूढ़ापहाड़ में सक्रिय था मनीष

जानकारी के अनुसार, माओवादी मनीष यादव बिहार के गया के छकरबंधा का रहने वाला था. जिस क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और मनीष मारा गया. उसी क्षेत्र में मनीष का ससुराल भी है. वह करीब एक दशक से बूढ़ापहाड़ में सक्रिय था. वह साधारण कैडर के तौर पर माओवादियों के दस्ते में जुड़ा था. लेकिन धीरे-धीरे वह माओवादियों का सबजोनल कमांडर बन गया था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

CRPF हमलों का आरोपी था मनीष

बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर मनीष यादव पर झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों में नक्सल हमले से संबंधित 50 से अधिक केस दर्ज हैं. इनमें झारखंड का लातेहार पलामू, गढ़वा, चतरा और बिहार का गया व औरंगाबाद जिला मुख्य रूप से शामिल हैं. मनीष चर्चित कटिया मुठभेड़ का भी आरोपी था, जिसमें 13 जवान शहीद हुए थे. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान के पेट में बम प्लांट किया गया था. इसके साथ ही मनीष यादव साल 2018-19 में झाखंड के गढ़वा में हुए पोलपोल नक्सल हमले का भी मुख्य आरोपी रहा है. इस हमले में छह जवान शहीद हुए थे.

बूढ़ापहाड़ से लेकर छकरबंधा तक फैला था नेटवर्क

नक्सल कमांडर मनीष यादव एक करोड़ के इनामी नक्सली अरविंद का बॉडीगार्ड हुआ करता था. अरविंद के साथ उसकी एके-47 लिए एक तस्वीर भी वायरल हुई थी. साल 2018 में अरविंद की मौत होने के बाद भी मनीष यादव बूढ़ापहाड़ इलाके में बना रहा. इसके बाद वह माओवादियों का सबजोनल कमांडर बन गया. उसने बूढापहाड़ से लेकर बिहार के छकरबंधा कॉरिडोर तक अपना नेटवर्क फैला रखा था.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: आवासीय योजना के लाभुकों के लिये गुड न्यूज, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने लिया बड़ा फैसला

Congress Protest: झारखंड कांग्रेस का राजभवन घेराव आज, सरना धर्म कोड की मांग को लेकर होगा प्रदर्शन

एक्शन मोड में लातेहार पुलिस, 5 लाख के इनामी माओवादी मनीष यादव को किया ढेर, 10 लाख का इनामी नक्सली भी गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version