आपातकालीन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की जानकारी दी गयी फोटो : 21 चांद 5 : जानकारी देते लोग. प्रतिनिधि हेरहंज. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा जागरूकता अभियान-चलाया गया. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार ने की. अभियान में आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा पर विस्तृत जानकारी दी गयी. एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षित करना था. इसमें सड़क दुर्घटनाओं, प्राकृतिक आपदाओं और अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की जानकारी दी गयी. सड़क दुर्घटनाओं में अगर किसी व्यक्ति का अंग कट जाये या हाथ-पैर टूट जाये. तो तत्काल घटनास्थल पर सर्जरी करने के उपाय बताये गये. रक्तस्राव रोकने के तरीके बताये गये. बताया कि सही समय पर प्राथमिक उपचार करके इसे रोका जा सकता है. दर्द से बचाव के लिए लकड़ी और गमछे की सहायता से अस्थायी सर्जरी करने की विधि बतायी. जिससे अस्पताल पहुंचने तक दर्द को नियंत्रित किया जा सके. आपदा प्रबंधन-भूकंप, बाढ़, आग और अन्य आपदाओं से बचाव के लिए आवश्यक कदमों की जानकारी दी. इसके अतिरिक्त, एनडीआरएफ की टीम ने मॉक ड्रिल और प्रैक्टिकल प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को वास्तविक परिस्थितियों में सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने में मदद की. इस अभियान में आपदा के समय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने के लिए प्राथमिक चिकित्सा, खोज और बचाव तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया गया. मौके पर अंचल व प्रखण्ड कर्मी,स्वयंसेवक व ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें