गारू (लातेहार). गृह मंत्रालय भारत सरकार व एमएचए के तत्वावाधन में प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को एनडीआरएफ की ओर से आपदा से निपटने को लेकर लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ अभय कुमार व सीओ दिनेश कुमार मिश्र उपस्थित थे. कार्यक्रम में एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न प्रकार के आपदा से निपटने के लिए प्रखंडकर्मियों समेत अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान एनडीआरएफ के सब-इंस्पेक्टर मंजीत चहल, अश्विनी कुमार व नवीन सिंह ने प्रखंड कर्मियों को विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदा से राहत एवं बचाओ कार्य की जानकारी दी. रक्तस्राव को नियंत्रित करने, सीपीआर, सर्पदंश, हृदय रोग, सड़क सुरक्षा के दौरान शारीरिक क्षति से संबंधित बचाव की भी जानकारी दी. इसके अलावा आगजनी से बचाव, घायलों का प्राथमिक उपचार करना, घायल व्यक्ति की ब्लीडिंग को रोकना, चोटों को स्टेबलाइज करना और पीड़ित की जान बचाने के लिए सीपीआर देने आदि के बारे में डेमो के माध्यम से जानकारी दी गयी. माैके पर बीपीओ एइ दिलीप पाल, जेइ भारत पाल, कंप्यूटर ऑपरेटर आशा तिर्की, मुखिया छोटनी देवी, सुनेश्वर सिंह, प्रधान सहायक ललन कुमार, संतोष कुमार सिंह व कुंती देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें