कार्य में लापरवाही व बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी : डीडीसी

कार्य में लापरवाही व बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी : डीडीसी

By SHAILESH AMBASHTHA | July 12, 2025 10:16 PM
feature

गारू ़ जिले के डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कार्यालय के सभागार में बैठक कर सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने मनरेगा योजनाओं से परिवारों को सौ दिन का कार्य उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि योजनाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी एवं शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. योजनाओं में पारदर्शिता रखने और समय पर योजनाएं पूर्ण कराने की बात कही. मनरेगा कर्मियों को चेतावनी दी कि किसी तरह की लापरवाही एवं बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने पीएम एवं अबुआ आवास योजना की समीक्षा के क्रम में आवास को ससमय पूर्ण करने एवं किस्त भुगतान करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लाभुकों का सत्यापन 15 जुलाई तक हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया है. योजनाओं का किया निरीक्षण : बैठक के बाद डीडीसी ने प्रखंड में संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. प्रखंड के कारवाई पंचायत के दलदलिया गांव में पूजा देवी के पूर्ण अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया. इस दौरान गुड्डू नायक तथा अन्य लाभुकों के बन रहे अबुआ आवास के कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया. आवास के रुपया भुगतान में टालमटोल करने पर समन्वयक को कड़ी फटकार लगायी. मनरेगा के लाभुक लालमुनि देवी, देवंती देवी व भगदेव उरांव के खेत में लगे आम बागवानी का निरीक्षण किया. इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार व अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. नल जल योजना में लापरवाही पर कनीय अभियंता राहुल कुमार को डीडीसी ने कड़ी फटकार लगायी. वहीं अबुआ आवास की धीमी प्रगति पर धांगरटोला के पंचायत सचिव अंजुम निशा को फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, बीडीओ अभय कुमार, सीओ दिनेश कुमार मिश्र समेत सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version