झारखंड के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड
Netarhat Residential School: झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षक निलंबित किए गए हैं. अनुशासनहीनता के आरोप में इन्हें निलंबित कर दिया गया है. विद्यालय की प्रबंधन समिति के सभापति संतोष उरांव ने इसकी पुष्टि की है. अनुशासनहीनता के आरोप में जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है, उनमें रवि प्रकाश सिंह, राकेश कुमार और अतुल रंजन एक्का शामिल हैं.
By Guru Swarup Mishra | April 9, 2025 6:29 PM
Netarhat Residential School: लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है. विद्यालय की प्रबंधन समिति के सभापति संतोष उरांव ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता के कारण शिक्षकों को निलंबित किया गया है. निलंबित शिक्षकों में रवि प्रकाश सिंह, राकेश कुमार और अतुल रंजन एक्का शामिल हैं.
शिक्षक रवि प्रकाश सिंह पर ये है आरोप
नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन समिति के सभापति संतोष उरांव ने जानकारी दी है कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय के इन शिक्षकों द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था. न्यायालय में विचाराधीन मामलों को अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया में प्रचारित किया जा रहा था. इन्हीं मामलों में इन पर कार्रवाई की गयी है. इन्हें निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षक रवि प्रकाश सिंह बिना सूचना या आदेश के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बड़े अधिकारियों और मंत्री से मुलाकात की थी, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है. इसी मामले को लेकर उन्हें निलंबित किया गया है.
इन दो शिक्षकों पर ये है आरोप
नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन समिति के सभापति संतोष उरांव ने बताया कि विद्यालय के दो शिक्षक राकेश कुमार और अतुल रंजन एक्का ने न्यायालय में विचाराधीन एक मामले को अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया में पोस्ट कर अनुचित टिप्पणी की थी. न्यायालय में विचाराधीन मामलों में इस प्रकार टिप्पणी करना बिल्कुल गलत था. इसी मामले में दोनों शिक्षक राकेश कुमार और अतुल रंजन को निलंबित किया गया है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. विद्यालय को अनावश्यक रूप से विवाद में लाने का किसी को अधिकार नहीं है.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .