चंदवा. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाये जा रहे संगठन विस्तार कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में संगठनात्मक चुनाव संपन्न होने हैं. इसे लेकर प्रदेश नेतृत्व ने निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी का मनोनयन किया है. रविवार को पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता चंदवा पहुंचे. यहां जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव को मनोनीत निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी की सूची सौंपी. पथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में राजद जिला कमेटी के कई पदधारी मौजूद थे. पूर्व मंत्री ने सभी पदाधिकारियों से शांतिपूर्ण माहौल में संगठनात्मक चुनाव संपन्न कराकर सूची प्रदेश को भेजने की बात कही. इससे पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में सभी पदधारी व कार्यकर्ताओं ने श्री भोगता का स्वागत किया. मौके पर कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें