पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत

By SHAILESH AMBASHTHA | June 24, 2025 11:08 PM
an image

लातेहार. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के छठे महाधिवेशन सह चुनाव के लिए प्रचार में आये प्रांतीय प्रतिनिधिमंडल का स्थानीय पुलिस केंद्र में भव्य स्वागत किया गया. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष करण कुमार सिंह, महामंत्री रमेश उरांव और उपाध्यक्ष रहमान खान सहित 21 सदस्य शामिल थे. आइआरबी-4 लातेहार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस चुनाव में 70 हजार से अधिक पुलिस कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पुलिस कर्मियों की मांगों में वर्दी भत्ता और फूड अलाउंस, हेल्थ कार्ड और छुट्टी की समस्या का समाधान तथा पुलिसकर्मियों के कल्याणकारी कार्यों का निष्पादन करना शामिल है. चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने पुलिसकर्मियों से समर्थन मांगा और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि छठे पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव पाच जुलाई से नौ जुलाई तक धनबाद में होगा. जिसमें राज्य में कार्यरत पुलिसकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 46 टीबी मरीज व परिजनों के बीच पोषण टोकरी का वितरण बालूमाथ़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर मंगलवार को 46 टीबी मरीज या उनके परिजनों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया. उक्त पोषण टोकरी का वितरण चिकित्सक डॉ अलीशा टोप्पो ने किया. डॉ अलीशा ने बताया कि बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाजरत 46 टीबी मरीजों के बीच प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उक्त पोषण टोकरी का वितरण किया गया. बताया कि यह टोकरी सीसीएल की पहल पर सिनी संस्था द्वारा उपलब्ध कराया गया था. कहा कि टीबी का इलाज संभव है. मरीज इससे संबंधित दवाईयां ससमय लें. परहेज करें, पोषण युक्त भोजन करें. मौके पर सिनी संस्था के कम्युनिटी फैसिलिटी अरविंद कुमार, बीटीएम मृत्युंजय कुमार समेत अन्य चिकित्सका कर्मी व मरीज के परिजन भी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version