Home झारखण्ड लातेहार दूसरे दिन अर्द्धनग्न होकर किसानों ने किया प्रदर्शन

दूसरे दिन अर्द्धनग्न होकर किसानों ने किया प्रदर्शन

0
दूसरे दिन अर्द्धनग्न होकर किसानों ने किया प्रदर्शन

चंदवा़ कामता पंचायत के चटुआग गांव में स्थित चटुआग डैम में किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन जल समाधि सत्याग्रह आंदोलन के दूसरे दिन किसानों ने अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पोस्टर भी लिये थे. इस आंदोलन का नेतृत्व कामता पंचायत के पंसस अयूब खान कर रहे हैं. इस दौरान श्री खान ने कहा कि उनकी मांग रेलवे के अलावे केंद्र व राज्य सरकार से है. चंदवा की प्रमुख समस्या एनएच-99 पर रेलवे क्राॅसिंग बनाना है. प्रतिदिन यहां हजारों लोग जाम में फंसते है. आमजन परेशान हैं. आलम यह है कि जाम में एंबुलेंस तक फंस रही है. घायल व मरीज मर रहे हैं, बावजूद सरकार नहीं चेत रही. नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन अप्रैल 2021 को टोरी रेलवे क्राॅसिंग में आरओबी निर्माण को लेकर शिलान्यास भी किया है. इसके बाद भी छह-सात बार टेंडर निकाला गया, बावजूद कार्य शुरू नहीं हुआ. जब तक जनहित की यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक किसान आंदोलनरत रहेंगे. मौके पर मुखिया नरेश भगत, संजय राम, गुज्जर भगत, मठु गंझू, रविशंकर गंझू, सजेबूल खान, जस्मुद्दीन खान, कार्तिक गंझू, कृपा गंझू, रसीद खान, हसीब खान, बंधन गंझू, असरफुल खान, जिदन टोपनो, माईकल हंस, दिलवा गंझू, महेंद्र गंझू, दिपेश टोपनो समेत अन्य लोग शामिल है. ये है प्रमुख मांग : आंदोलन में शामिल लोगों की मुख्य मांग रेलवे के अलावे केंद्र व राज्य सरकार से है. केंद्र व राज्य सरकार से आरओबी के लिए जल्द से जल्द नये प्राक्कलन पर स्वीकृति के बाद टेंडर कराकर निर्माण शुरू कराने, अधिग्रहित होनेवाली भूमि व मकान का पूनर्मूल्यांकन कर मुआवजा राशि बढ़ाकर रैयतों को भुगतान करने, रेलवे से टोरी रेलवे जंक्शन में बंद पड़े फुटओवर ब्रिज का काम शुरू कराने, रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास का निर्माण कराने, टोरी से बालूमाथ तक पैसेंजर ट्रेन चलाने समेत अन्य मांग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version