गुरु ही जीवन के अंधकार को मिटाकर ज्ञान रूपी प्रकाश प्रदान करते हैं

गुरु ही जीवन के अंधकार को मिटाकर ज्ञान रूपी प्रकाश प्रदान करते हैं

By SHAILESH AMBASHTHA | July 10, 2025 10:35 PM
feature

लातेहार ़ गुरु पूर्णिमा पर जिले में भाजपा नेताओं ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने-अपने गुरुओं से आर्शिवाद लिया और उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसी कड़ी में भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह व कोषाध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता ने अपने गुरु सेवानिवृत्त शिक्षक रामजनम सिंह के आवास पहुंच कर उनका पैर छू कर आर्शीवाद लिया और उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर पंकज सिंह ने कहा कि संसार में माता से भी बड़ा स्थान गुरु का होता है इसलिए गुरु का आर्शीवाद जीवन में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है. वहीं अखिल भारतीय गायत्री परिवार, लातेहार के तत्वावधान में शहर के चंडनडीह मुहल्ला में अवस्थित गायत्री प्रज्ञा कुंज मंदिर परिसर में हवन-पूजन व गुरु वंदना का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रों के उच्चारण एवं गुरु पूजन से किया गया. श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से गायत्री माता की पूजा-अर्चना कर हवन में आहुतियां दीं. पूरा वातावरण मंत्रोच्चार और धूप-दीप की सुगंध से भक्तिमय हो उठा. गुरु पूर्णिमा के इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु ही जीवन के अंधकार को मिटाकर ज्ञान रूपी प्रकाश प्रदान करते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. जिन्होंने सामूहिक रूप से हवन में भाग लिया. हवन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता एवं सदस्यों ने विशेष योगदान दिया. कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रार्थना और राष्ट्र कल्याण की कामना के साथ किया गया. इस पूजन में दिलेश्वर यादव, लव कुमार तिवारी, वीरेंद्र प्रसाद, संदीप प्रसाद, भोला प्रसाद, उर्मिला देवी, अनीता देवी, सुधा देवी, रीता देवी, शांति देवी, पुष्पा देवी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version