Home झारखण्ड लातेहार जिन पर होती है राम की कृपा उन्हें ही कथा सुनने का सुअवसर मिलता है

जिन पर होती है राम की कृपा उन्हें ही कथा सुनने का सुअवसर मिलता है

0
जिन पर होती है राम की कृपा उन्हें ही कथा सुनने का सुअवसर मिलता है

बेतला़ सरईडीह शिव मंदिर के स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित श्रीराम कथा के पांचवें और अंतिम दिन प्रद्युम्न शरण जी महाराज ने भागवत कथा की महिमा का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि जिसपर श्रीराम की कृपा प्राप्त होती है उसी को श्री भागवत कथा श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है. श्रीराम कथा का श्रवण करने का अवसर सभी को आसानी से नहीं मिलता है. प्रभु श्रीराम के प्रति जिनकी श्रद्धा और भक्ति होती है उसे ही यह सुअवसर प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि भक्ति की महिमा अपरंपार है़ जिसमें भक्ति होती है उसी में शक्ति होती है. भक्ति की इतनी शक्ति है कि भक्त भगवान को भी अपने वश में कर लेता है और जिसके वश में भगवान होते हैं उसके जीवन में कभी भी कोई संकट नहीं आता है. इसलिए किसी के जीवन में चाहे कितनी भी संकटों का बादल छाया हुआ हो उसे भक्ति से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में चरित्र की पूजा होती है. धनवान और बलवान एक चरित्रवान से डरते हैं. क्योंकि जिसके चरित्र अच्छे होते हैं उनकी सर्वत्र जय-जयकार होती है. भारत में ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्होंने अपने चरित्र के बल पर वह सब कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि रावण राक्षस कुल में होते हुए भी अपने चरित्र को बनाये रखा. उन्होंने कहा कि भारत को ही सिर्फ माता कहा गया है, दुनिया के किसी भी देश ने अपनी धरती को माता का दर्जा नहीं दिया है. श्रीराम कथा के दौरान उन्होंने प्रभु श्रीराम के विभिन्न चरित्रों का वर्णन किया. उन्होंने अहिल्या प्रसंग, जनकपुर में फुलवारी में राम सीता का मिलन का प्रसंग और विवाह के साथ-साथ राजगद्दी तक के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया. कथा के अंतिम दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान कमेटी के सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान श्रीराम, लक्ष्मण और सीता की झांकी प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र मिश्रा ने किया. मौके पर आचार्य उषेंद्र पाठक, श्यामनाथ पाठक, अमरेश प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश प्रसाद गुप्ता, उमेश प्रसाद, अनिल प्रसाद, जोखन प्रसाद, नवल प्रसाद, आशीष प्रसाद, प्रकाश सिंह, विशाल कुमार, चंदन प्रसाद, ललन किशोर सिंह, अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, उजाला प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version