बालूमाथ़ पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी नौशाद आलम मंगलवार को बालूमाथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अनुमंडल कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया. इसके बाद वे बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबसिया रेलवे साइडिंग परिसर पहुंचे. यहां तीन दिन पूर्व अपराधियों ने एक हाइवा में आगजनी की थी. घटनास्थल का मुआयना किया. जांच कर एसडीपीओ बिनोद रवानी समेत अन्य पुलिस अधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिये. इससे पूर्व एसडीपीओ कार्यालय परिसर में डीआइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीआइजी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अधिकांश रिकॉर्ड ठीक-ठाक मिले. नक्सलियों से कहा कि सरकार द्वारा बेहतर पुनर्वास नीति लायी गयी है. नक्सली व उग्रवादी सरेंडर कर, मुख्य धारा में लौटें. आपके लिए ओपन जेल का निर्माण किया गया है, यहां परिवार के साथ खुले तरीके से रहने की सुविधा है. पहले लोगों को पुलिस से डर लगता था, अब माहौल बदला है. हमारी सोच ऐसी है कि रात में भी हमारी मां-बहने बेहिचक बाहर निकलें. आम लोगों से अपील की कि पुलिस को सहयोग करें. पुलिस भय मुक्त वातावरण देगी. शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने के लिए समाज के सभी वर्गों का आभार जताया. आनेवाले त्योहार भी अच्छे माहौल में भय-मुक्त होकर हमलोग मनायेंगे. स्पष्ट कहा कि मुख्य धारा से भटके लोग आम ग्रामीणों का नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे लोग सुधर जायें, वर्ना पुलिस कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी. मारने वाला से ऊंचा बचाने वाला होता है. इसके लिए पुलिस सदैव तत्पर है. मौके पर एसडीपीओ बिनोद रवानी, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह, अमरवाड़ी पिकेट प्रभारी अभिनव सिन्हा, मकईयांटाड़ पिकेट प्रभारी राम जी ठाकुर समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें