विधायक कोटा की राशि से बना पीसीसी हुआ ध्वस्त

शहर के बानपुर में विधायक कोटे की राशि से बनी पीसीसी सड़क आठ महीने के भीतर ही ध्वस्त हो गया

By VIKASH NATH | July 11, 2025 7:04 PM
feature

तसवीर-11 लेट-9 ध्वस्त पीसीसी दिखाते पूर्व वार्ड पार्षद लातेहार. शहर के बानपुर में विधायक कोटे की राशि से बनी पीसीसी सड़क आठ महीने के भीतर ही ध्वस्त हो गयी. इस सड़क का निर्माण 20 लाख रुपया की लागत से बनाया गया था. उक्त सड़क बानपुर मुहल्ला में कुणाल यादव के घर से नया आहर तक किया गया था. सड़क के धंसते ही इसकी गुणवत्ता और विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़ा होने लगा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य के दौरान ही घटिया सामग्रियां इस्तेमाल की गयी थी. रोड बनाने के पूर्व सोलिंग, पत्थर मिट्टी, ईट आदि का भराव सही तरीके से नहीं की गई थी. इसकी जानकारी देते हुए वार्ड नंबर दो के निवर्तमान वार्ड पार्षद जितेंद्र पाठक ने कहा कि पूर्व में सड़क बनाने के दौरान घटिया निर्माण किए जाने के कारण आज सड़क धंस गयी है. सड़क ध्वस्त होने के कारण कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के पाइपलाइन के काम किए जाने के दौरान भी सड़क किनारे गड्ढा कर दिया गया था. जिसके कारण मिट्टी का कटाव होता चला गया. चंदन प्रसाद ने कहा कि इसी सड़क से प्रतिदिन आना जाना करते हैं परंतु सड़क के टूट जाने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version