बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व को लेकर रविवार को बारियातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी नंद कुमार राम ने की.

By VIKASH NATH | June 1, 2025 7:36 PM
an image

फोटो : 1 चांद 8 : बैठक में शामिल लोग. प्रतिनिधि बारियातू. बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व को लेकर रविवार को बारियातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी नंद कुमार राम ने की. संचालन थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. बैठक में उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का संकल्प लिया. जिप सदस्य रमेश राम ने कहा कि त्योहार खुशी और उल्लास का प्रतीक होता है. यहां सभी धर्म के लोग एकजुट होकर त्योहार मनाते है. सीओ नंदकुमार राम ने बकरीद परंपरा के साथ मनाने की अपील की. लोगों से सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करने व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काउ पोस्ट से बचने की सलाह दी. पुनि परमानंद बिरूआ ने कहा कि त्योहार में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहना जरूरी है. अफवाह या भ्रामक सूचना से सावधान रहें. प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह मुस्तैद है. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने कोई भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने की बात कही. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, विधायक प्रतिनिधि देवनंदन प्रसाद, जेएमएम नेता लाल आशीष नाथ शाहदेव, सकेंदर राम, बालूभांग पंचायत मुखिया केदार गंझू, किशोर प्रसाद, मुन्ना खान, मो हदिस अंसारी, मो कय्यूम अंसारी, मो एकराम, निर्मल यादव, जगदीश गंझू, मो शफीर, मो खलील समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version