विषैले नाग का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

विषैले नाग का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

By SHAILESH AMBASHTHA | July 14, 2025 9:33 PM
feature

महुआडांड़. प्रखंड क्षेत्र में रविवार की शाम को एक घर से दुर्लभ प्रजाति का सांप नाग के निकलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानी पूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया. रेस्क्यू टीम में वनरक्षी सुबोध कुमार, प्रभारी वनपाल ओम प्रकाश पाल, कुंवर गंझू, गोपाल कवर एवं पिंटू शामिल थे. टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ जंगल में छोड़ दिया. प्रभारी वनपाल ओम प्रकाश पाल ने बताया कि यह प्रजाति विषैली होती है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं में खुद प्रयास न करें, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना दें. विशाल अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

गारू. पलामू व्याघ्र परियोजना के बारेसाढ़ के परेवाटांड़ से वन विभाग की टीम ने 12 फीट के एक विशाल अजगर का रेस्क्यू किया. अजगर परेवाटांड़ के अर्जुन सिंह के पुआल के टाल में छुपा हुआ था. सोमवार को पलामू टाइगर प्रोजेक्ट के बारेसांड में पदस्थापित वनपाल परमजीत तिवारी और उनकी टीम को सूचना मिली थी कि परेवाटांड़ निवासी अर्जुन सिंह के घर के पास एक विशाल अजगर देखा गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम ने 12 फीट लंबे और करीब 18 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू किया. बाद में रेस्क्यू टीम ने अजगर को कुम्हरमारा जंगल में छोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version