लातेहार में पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, 4 को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

लातेहार में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

By Kunal Kishore | July 1, 2024 5:59 PM
an image

लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के बाघ टोला मोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी सोमवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश सिंह ने दी है.

हथियार भी हुए बरामद

एसडीपीओ वेंकटेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में बीतन लोहरा, लखन लोहरा, गुडू उर्फ मछेंदर लोहरा तीनो गणेशपुर छिपादोहर तथा विरेंद्र सिंह सैदूप बरवाडीह शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो देशी कट्टा, 7.62 एमएम का आठ जिंदा गोली व तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

उग्रवादी कारोबारियों से लेवी वसूलने आए थे

एसडीपीओ ने आगे बताया कि 30 जून को पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से जुड़े उग्रवादी हथियारो के साथ छिपादोहर के कारोबारियो से लेवी वसूलने आ रहे थे. इस सूचना पर एसडीपीओ श्री सिंह के नेतृत्व मे टीम बनाकर बाघमोड़ा मोड के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

लेवी नहीं देने पर देते थे जान से मारने की धमकी

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि तीन मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार होकर आ रहे थे. पुलिस ने तीनों मोटरसाइकिल रोक कर सभी की जांच की तो उनके पास से हथियार व गोली बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में सभी ने बताया कि छिपादोहर, गारू व बरवाडीह के कारोबारियो से फोन पर धमकी देकर लेवी की वसूली की गई है. उग्रवादी इसके लिए पहले से ही कारोबारियों को लेवी नहीं देने पर मोबाइल से जान से मारने की धमकी देते थे. उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी आस-पास के थाना से ली जा रही है. छापामारी अभियान में छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कमार सिंह, पुअनि रितेश कुमार राव, राजेश कुमार व सअनि सच्चिदानंद सिंह व अनंत सिंह व आईआरबी सैट-143 के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version