महुआडांड़ में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

प्रखंड में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शनिवार शाम डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान सीओ सह बीडीओ संतोष बैठा भी मौजूद थे.

By ANUJ SINGH | April 5, 2025 9:02 PM
an image

महुआडांड़. प्रखंड में रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शनिवार शाम डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान सीओ सह बीडीओ संतोष बैठा भी मौजूद थे. फ्लैग मार्च थाना से शुरू हुआ, जो शास्त्री चौक, गांधी चौक, डीपाटोली, रामपुर व बिरसा चौक समेत कई प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस बल ने लोगों से सद्भावना के साथ त्योहार मनाने की अपील की. डीएसपी ने कहा कि त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनायें. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही है. फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी इंद्रदेव राजवार, पुलिस और आइआरबी के जवान शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version