पुलिस का व्यवहार नक्सलियों जैसा: आदित्य

लातेहार सदर पुलिस की ओर से कथित रूप से हेरहंज निवासी दुखन साहू (47) की पिटाई से मौत के बाद शुक्रवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचा.

By ANUJ SINGH | May 23, 2025 8:22 PM
an image

हेरहंज. लातेहार सदर पुलिस की ओर से कथित रूप से हेरहंज निवासी दुखन साहू (47) की पिटाई से मौत के बाद शुक्रवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक प्रकाश राम, मनिका विस के पूर्व विधायक हरेकृष्णा सिंह, जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव आदि थे. उक्त लोगों ने मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली और घटना पर दुख जताया. राज्यसभा सांसद श्री साहू ने कहा कि लातेहार पुलिस आधी रात को सादे लिबास में जालिमखुर्द गांव पहुंची और कुछ लोगों की झूठे आरोप में बेरहमी से पिटाई की. वहीं झूठा मामला भी दर्ज किया. पिटाई में दुखन साहू की मौत हो गयी. स्पष्ट है कि पुलिस नक्सलियों व उग्रवादियों जैसा काम कर रही है. ग्रामीणों की पिटाई कर झूठे आरोप में जेल भी भेजा है. मीडिया के साथियों पर भी झूठे आरोप लगाये गये. यह निंदनीय है. पुलिस का काम शांति व्यवस्था बहाल करना है. झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार है. यह सरकार लूट-खसोट सरकार है. उक्त मामले को विधानसभा में उठाया जायेगा. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा व नौकरी की मांग की जायेगी. ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पुलिस सादे लिबास में आधी रात को जालिमखुर्द गांव पहुंची थी. दरवाजा तोड़कर पिटाई की गयी. इससे दुखन साहू की मौत हुई. दोषी पुलिसकर्मियों को सजा मिले. मृतक की बहन ने बताया कि मौत के बाद घर सुनसान पड़ा हुआ है. घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है. जो लड़के थे, उन्हें भी झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया गया है. यह सुन राज्यसभा सांसद ने विधायक प्रकाश राम को पुलिस अधीक्षक से मिलकर झूठे मुकदमे को हटवाने की बात कही. सांसद ने मृतक के आश्रित को निजी मद से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की. मौके पर राजधानी यादव, बंशी यादव, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, संजय यादव, हेरहंज मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, मनीष जायसवाल, यदुनंदन प्रसाद, मुरली प्रसाद, हिमांशु रंजन, मिथिलेश गुप्ता, रंजन प्रसाद, देवनंदन प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, कुंदन प्रसाद, मनोज यादव, श्यामलाल गोस्वामी, विजय गुप्ता, जसमतिया कुंवर, चिंतामणि मसोमात, उषा देवी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version